विकास कुमार।
हरिद्वार के ज्वालापुर में एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लडकों ने युवक को पकडा हुआ है जबकि युवती लडके को पीट रही है। लडके पर आरोप है कि उसने मोबाइल पर लडकी केा अश्लील वीडियो भेजा था। वहीं बताया जा रहा है कि बाद में इस मामले में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि लडका ज्वालापुर का रहने वाला है जबकि लडकी हरिद्वार की रहने वाली है। ज्वालापुर पुलिस ने बताया कि अभी तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
Share News