विकास कुमार/ऋषभ चौहान:
भारत में कंपनी बीएचईएल के हरिद्वार स्थित प्लांट में अचानक बनी कार्बन डाई ऑक्साइड गैस के कारण अफरा-तफरी मच गई। हादसा भेल हरिद्वार के सीएफएफपी प्लांट में हुआ था। असल में भेल के इस हिस्से में बड़ी-बड़ी भट्टियां है जहां काम किया जाता है। अक्सर यहां ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है और कार्बन डाइऑक्साइड बनने से कर्मचारी चपेट में आ जाते हैं शुक्रवार को को भी यही हुआ और कार्बन डाइऑक्साइड का लेवल ज्यादा बढ़ने के कारण 3 संविदा कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। तीनों बेहोश हो गए तीनों को भेल अस्पताल ले जाया गया। जहां से एक को घर भेज दिया गया जबकि 2 को हायर सेंटर भूमा निकेतन अस्पताल लाया गया। जहां से उनको जांच के बाद वापस भेज दिया गया। भेल के जनसंपर्क विभाग ने इस संबंध में बताया कि हादसा हुआ था। जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया था। फिलहाल खतरे जैसी कोई बात नहीं है। भेल हरिद्वार के दो प्लांट है एक हीप और दूसरा सीएफएफपी।