*उत्तर प्रदेस का नामी बदमाश उतराखण्ड से गिरफ्तार*

उत्तर प्रदेस का नामी बदमाश उतराखण्ड से गिरफ्तार

  अतीक साबरी।

जनपद में प्राप्त हो रही सट्टे की शिकायतों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद द्वारा सट्टा कारोबार को जनपद में पूर्ण रूप से ध्वस्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर श्री अखिलेश भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कोतवाली श्री आलोक कुमार अग्रहरि के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली, मुगलपुरा एवं नागफनी की संयुक्त टीम द्वारा गहन सुरागरसी, पतारसी एवं अथक प्रयास करते हुये मुरादाबाद में सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त कुख्यात सट्टा माफिया अजीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी नई बस्ती थाना कोतवाली, मुरादाबाद को आज दिनांक 25.02.2022 उत्तराखण्ड के रुड़की में स्थित पिरान कलियर शरीफ दरगाह के पास से गिरफ्तार कर लाया गया ।
उक्त सट्टा माफिया मुरादाबाद एवं उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कई बिचौलियों के माध्यम से स्थानीय सटोरियों का बेताज बादशाह बना हुआ था, जिसके नेटवर्क को ध्वस्त कर गिरफ्तार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था क्योंकि उक्त सट्टा माफिया (खाईंबाड़) अजीम बहुत की शातिर किस्म का व्यक्ति था । इस अपराधी ने अपने उक्त अवैध कारोबार से अकूत सम्पत्ति अर्जित करके मुरादाबाद के मोहल्ला नई बस्ती एवं अन्य कई स्थानों पर आलीशान मकान आदि बना रखे हैं । इसके बनाये हुये आलीशान मकानों में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे व दरवाजों पर गुप्त कैमरे, लोहे की रैलिंग व शिखंजे लगाये हुये हैं ताकि पुलिस कार्रवाई से पहले ही सचेत होकर बच कर निकल भागने में सफल हो जाये । जानकारी में आया है कि उक्त सट्टा माफिया के सम्पूर्ण शहर में कई दर्जन बिचौलिये, एजेन्ट जैसे कि जमाल उर्फ मोटा इत्यादि व अन्य कई लाभार्थी सहयोगी हैं, जो इसे पुलिस की गिरफ्त से बचाने के लिये पूरा जोर लगाये रहते हैं । इसके कुछ बिचौलिया एजेन्ट फौजदारी की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं जिससे कोई भी जनसामान्य इनके नेटवर्क के बारे में पुलिस को सूचना देने की हिम्मत न कर सके ।
इन चुनौती पूर्ण परिस्थितियों के बावजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशन में विगत कुछ माह में सट्टा माफिया अजीम एवं उसके अन्य सहयोगियों के विरुद्ध जनपद के कई थाने जैसे कि नागफनी, मुगलपुरा, कोतवाली, कटघर व सिविल लाईन्स में कई मुकदमें दर्ज किये गये हैं जिसमें यह वांछित चल रहा था । सर्किल कोतवाली के थाना नागफनी पुलिस के प्रयासों द्वारा एक मुकदमें में सट्टा माफिया अजीम के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा NBW (गिरफ्तारी अधिपत्र) जारी कराया गया ।
सट्टा माफिया अजीम के नेटवर्क में जनपद में किये गये अभिनूतन प्रयोग ईगल मोबाईल थाना मुगलपुरा पुलिस द्वारा सेंध लगाकर सूचना संकलित की गयी जिससे तत्काल क्षेत्राधिकारी कोतवाली श्री आलोक कुमार अग्रहरि को अवगत कराया गया । जिसके सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कोतवाली द्वारा उच्चाधिकारीगण को अवगत कराकर उचित मार्गदर्शन/निर्देश प्राप्त कर सट्टा माफिया की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 24/25.02.2022 में प्रभावी कार्य योजना बनायी गयी । उक्त के क्रम में क्षेत्राधिकारी कोतवाली श्री आलोक कुमार अग्रहरि द्वारा सर्विलास सेल, मुरादाबाद से सटीक सूचना प्राप्त कर तत्काल थाना कोतवाली, थाना मुगलपुरा व थाना नागफनी की संयुक्त टीम गठित की गयी, जिसका नेतृत्व टीम प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक मुगलपुरा व सह-लीडर प्रभारी निरीक्षक नागफनी व वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली द्वारा किया गया । उक्त टीम में कुशल पुरुष उपनिरीक्षकों/आरक्षियों के अतिरिक्त दक्ष महिला उपनिरीक्षक एवं महिला आरक्षियों को भी सम्मिलित किया गया । उक्त संयुक्त टीम दिनांक 24/25.02.2022 की रात्रि में Technical/Manual सर्विलांस के आधार पर रुड़की, उत्तराखण्ड में कलियर शरीफ दरगाह के लिये रवाना होकर दिनांक 25.02.2022 में पहुंचकर काफी समय तक आसपास के होटल, धर्मशाला व सीसीटीवी फुटेज की सादे वस्त्रों में रहकर सट्टा माफिया अजीम की गिरफ्तारी हेतु छानबीन की गयी । अथक प्रयास के बाद सट्टा माफिया अजीम को उक्त संयुक्त टीम द्वारा पिरान कलियर शरीफ दरगाह के पास से धर दबोचा (नियमानुसार गिरफ्तार) गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर, श्री अखिलेश भदौरिया व क्षेत्राधिकारी कोतवाली, श्री आलोक कुमार अग्रहरि को बधाई देते हुये संयुक्त गिरफ्तारी टीम के लिये 25,000/- रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।

नोटः- उक्त सट्टा माफिया अजीम से विस्तृत पूछताछ कर उसके समस्त आपराधिक नेटवर्क की जानकारी कर कल दिनांक 26.02.2022 को अलग से तथ्यात्मक अतिरिक्त प्रेसनोट जारी किया जायेगा ।

Share News
error: Content is protected !!