emac society prepare song for har ghar tiranga campaign

इमैक समिति ने वीडियो तैयार कर दी हर घर तिरंगा अभियान को धार, देखें वीडियो

विकास कुमार।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” मुहिम को सहयोग करने के लिए हरिद्वार की इमैक समिति द्वारा तिरंगे के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित और उत्साहित करता एक वीडियो तैयार किया गया है। इसके माध्यम से समिति का मिशन है कि भारत का जन जन इस मुहिम से जुड़ने के लिए जागरूक बने और अपने घर 13 अगस्त से 15 अगस्त में भारत का झंडा तिरंगा अवश्य लगाएं, साथ ही नदी किनारे पढ़ने वाले घाटों पर भी तिरंगा लगाएं। eMACH समिति जोकि कई वर्षों से हरिद्वार के आसपास के क्षेत्रों में कला को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

for See the video please see the link given below

https://fb.watch/eUOPcw_HD3/

इमैक समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने बताया की मात्र पिछले चार दिनों में ही इस वीडियो को बनाया गया है। 13 अगस्त शुरू होने से मात्र कुछ मिनटों पहले ही इसको समिति के फेसबुक और youtube अकाउंट पर डाला गया था। उन्होंने बताया कि ये वीडियो इमैक की युवा टीम की मेहनत और प्रयासों से बना है। युवाओं ने ही इसकी योजना बना कर इसे फ़ोटो शूट और एडिट किया है। वीडियो में समिति के सक्रीय युवाओं के साथ कोर सदस्यों को भी सम्मिलित किया गया हैं। समिति की कोर सदस्या सुनीता झा जी की प्रेरणा और प्रोत्साहन से युवाओं ने इसे बनाने का निर्णय लिया। समिति की सचिव डॉ० मौसमी गोयल ने बताया की युवा ही वो शक्ति हैं जो किसी भी देश का भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इमैक की युवा टीम हर रविवार नमामि गंगे घाट के आसपास रहने वाले गरीब बच्चों के साथ मस्ती की पाठशाला के माध्यम से शिक्षा और कला की कक्षा चलाते हैं। जिसमे उनको खेल खेल में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करना और संगीत, नृत्य का ज्ञान देना भी शामिल है। बच्चे बड़ी रुचि से कक्षा में सम्मिलित होते हैं और कला और शिक्षा का लाभ प्राप्त करते हैं। वीडियो का ज्यादातर हिस्सा नमामि गंगे घाट पर से ही लिया गया है। समिति की कोर टीम से वीडियो में सहभागिता आशा चौधरी, हेमा भंडारी, श्वेता भटनागर, विभव भटनागर ने की है। वीडियो को शूट इमैक की युवा टीम से आशु वर्मा और आशीष कटारिया ने किया है और एडिट करके उसमे गीत जोड़ने का महत्वपूर्ण कुशल कार्य आयुष डंगवाल ने किया है। संगीत और नृत्य के माध्यम से बच्चों को तैयार वैष्णवी झा ने किया है। वीडियो बनाने में eMACH की युवा टीम से आस्था गोयल, स्वाति उपाध्याय, अनन्या भटनागर, दीपिका, आरती, स्नेहा खुराना का सहयोग रहा। वीडियो में सहभागिता आकाश शर्मा, काजल, कुणाल कोरी, गौरव बंसल, कुशहाल आहूजा, शिवम गोयल, कुणाल वर्मा, गरिमा गौतमपुकार गहलोत, हिमांशी चौधरी, आदि की रही।

Share News
error: Content is protected !!