हरिद्वार: फूल तोड़ने गई बच्ची पर मगरमच्छ का हमला, मौत

राजीव नामदेव।

बाणगंगा में फूल तोड़ने के लिए गई आठ वर्षीय बच्ची को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया । जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ।
घटना लक्सर क्षेत्र की है । लक्सर के कुड़ी भगवानपुर गांव निवासी जयेंद्र सिंह अपने परिवार के लोगों के साथ शुक्रवार को खेत मे गया था । जयेंद्र और उनके परिवार के लोग यहां काम कर रहे थे । इस दौरान उसकी आठ साल की बेटी बाणगंगा में खिले फूल देखकर फूल तोड़ने चली गई । यहां झाड़ियों में मौजूद मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया । मगरमच्छ बच्ची को खींचकर ले जाने लगा । उसके साथ मौजूद दूसरी बच्ची के शोर मचाने पर उसके परिजन और ग्रामीण उधर दौड़े मगरमच्छ बच्ची को छोड़कर पानी मे गायब हो गया । लेकिन तब तक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस और वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल मौके पर पहुंचे । वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि मगरमच्छ की तलाश की जा रही है । बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Share News
error: Content is protected !!