महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, देखें वीडियो

कुणाल दरगन।

ऋषिकेश में महिला पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डॉक्टर ने महिला को एसी लगाने वाले लोहे के पाइप से सिर पर वार कर गंभीर घायल कर दिया था। महिला का घर डॉक्टर के क्लीनिक की छत पर है और डॉक्टर वहां एसी लगाना चाह रहा था, जबकि महिला पत्रकार का इसको लेकर विरोध था। इसी बात को लेकर डॉक्टर ने महिला पत्रकार पर हमला कर दिया। महिला पत्रकार को रात में हायर सेंटर रैफर कर दिया गया था।
मुनिकी रेती पुलिस ने बताया कि वादी रजनीश कुमार पुत्र चमन लाल श्री निवासी कपूर्वाणं चौक, मुनि की रेती* द्वारा तहरीर किया कि शाम लगभग 6 बजे पुंडीर क्लिनिक,कपूर्वाणं चौक के संचालक रेवत सिंह पुंडीर उनके फ्लैट के गेट पर आकर गंदी गंदी गालिया देने लगा और धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी।
इस दौरान बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी बिनीता को अपने साथ लाये AC के स्टैंड से सिर पर जान से मारने के आशय से वॉर किये।पत्नी के बीच बचाव में गये वादी के साथ भी मारपीट की। वादी द्वारा तहरीर के साथ पीड़ित का मेडिकल भी प्रस्तुत किया गया।
तहरीर के आधार पर तत्काल *मु अ स 121/20 धारा 307/504/323 IPC* पंजीकृत करते हुए चिकित्सक को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त AC स्टैंड को बरामद कर न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,टिहरी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।पीड़ित महिला पेशे से पत्रकार है और चिकित्सक का क्लीनिक पत्रकार के आवास के नीचे भूतल पर है। विवेचना में प्रकाश में आया है कि चिकित्सक द्वारा AC छत पर लगाया जा रहा था जिस पर पीड़ित पक्ष को आपत्ति थी।

see video here

https://www.facebook.com/1497405863885906/posts/2559065287719953/

 

Share News
error: Content is protected !!