विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
हरिद्वार जनपद में मतगणना की सभी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। हरिद्वार जनपद की पांच विधानसभा सीटों पर 14—14 मतगणना टेबल लगाई जाएंगी। जबकि बाकी बची छह सीटों पर सात—सात टेबल रहेगी। जिन 14 सीटों पर 14 टेबल लगनी हैं उनमें हरिद्वार शहर, बीएचईएल रानीपुर, झबरेड़ा, खानपुर और हरिद्वार ग्रामीण शामिल हैं। इस बार वोटों की गिनती सेक्टर वन में शिवडेल स्कूल में होगी।

जबकि बाकी की छह सीटें जिनमें लक्सर, रूडकी, ज्वालापुर, मंगलौर, भगवानपुर और पिरान कलियर में सात—सात टेबल लगाई जाएंगी। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने हमसे फोन पर बात करते हुए बताया कि पांच सीटों पर 14 और छह सीटों पर सात—सात टेबल लगाई जाएंगी। जबकि बैलेट पेपर के लिए हरिद्वार शहर में तीन, भेल रानीपुर में छह, ज्वालापुर में तीन, भगवानपुर में दो, झबरेडा में तीन, पिरान कलियर में तीन, रूडकी में तीन, खानपुर में चार, मंगलौर में तीन, लक्सर में दो और हरिद्वार ग्रामीण में तीन टेबल रहेंगी। उन्होंने बताया कि पूरी पारदर्शिता से वोटों की गिनती का काम किया जाएगा। मतणगना में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण का काम लगभग पूरा हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था के भी कडे इंतजाम किए गए हैं।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117