विकास कुमार।
हरिद्वार ग्रामीण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर झूठे मुकदमों का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत बहादराबाद थाने के बाहर धरने पर बैठ गई। इससे पहले अनुपमा रावत थानेदार नीतिश शर्मा से मिली और इस दौरान उन्होंने पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए। हालांकि एसएचओ अनुपमा रावत को शालीन भाषा का प्रयोग करने के लिए कहते रहे।
वहीं दूसरी ओर अनुपमा रावत के समर्थन में विधायक ममता राकेश व अन्य दूसरे नेता पहुंच गए। अनुपमा रावत ने आरोप लगाया कि पिछले आठ महीने से हरिद्वार ग्रामीण के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुकदमें दर्ज कर परेशान किया जा रहा है। ये सिलसिला लालढांग से शुरु हुआ और अब फेरुपुर तक जा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि बहादराबाद पुलिस का कोई पुलिसकर्मी फेरुपुर गांव गया और वहां 15 साल के बच्चे को धमकाया गया। हालांकि पुलिस इस दावे से इनकार कर रही है।
अनुपमा रावत इस दौरान थानेदार नीतिश शर्मा से भी उलझ गई और शालीन शब्दों का प्रयोग नहीं किया। अनुपमा रावत ने आरोप लगाया कि पुलिस सरकार के दबाव में काम रही है और सरकारें आती जाती रहती है।
गौरतलब है कि अनुपमा रावत पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर गंभीर आरोप लगाती रही है और उन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाती रही है। कुछ दिन पहले अनुपमा रावत ने पत्र जारी कर कार्यकर्ताओं के लिए आंदोलन करने का ऐलान किया था।