हरिद्वार में हरीश रावत की टिप्पणी से कांग्रेस नेता नाराज़, कड़ा एतराज जताया

विकास कुमार

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की टिप्पणी से हरिद्वार के कई कांग्रेसियों में खांसी नाराजगी है। खासतौर पर नगर निगम से जुड़े कांग्रेस नेता हरीश रावत की टिप्पणी को गलत बता रहे हैं और कह रहे हैं कि इस तरह की टिप्पणी से पार्टी कमजोर हो रही है। वही कांग्रेस में हरीश रावत समर्थक इस मामले को गाहे-बगाहे तूल देकर प्रीतम सिंह गुट के नेताओं को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के बीच एक बार फिर यह मुद्दा गरम हो गया है।

क्या है मामला

असल में नगर निगम हरिद्वार में कांग्रेस की मेयर अनीता शर्मा व कांग्रेस के पार्षदों ने भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर उषा ब्रेको की लिस्ट को बढ़ा दिया था। जिसको लेकर कांग्रेस के ही कई नेताओं ने मेयर अनीता शर्मा की मंशा पर सवाल उठाए थे और कहा था कि यह गलत हुआ है। वहीं इस मामले में हरीश रावत ने भी फेसबुक पर लिखते हुए बहुत ही तल्ख टिप्पणी की थी और कहा था कि ‘कद्दू कटा और सब में बटा’ ।

हरीश रावत की इसी टिप्पणी को लेकर हरिद्वार कांग्रेस के कई नेता नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता अमन गर्ग जिनकी माता नगर निगम में पार्षद भी हैं ने कहा कि हरीश रावत की टिप्पणी से उनको काफी दुख हुआ और उन्होंने हरीश रावत की पोस्ट पर जाकर लिखा था कि ऐसी टिप्पणी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हो रहा है। वही मेयर पति अशोक शर्मा भी इस मामले में हमलावर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि लीज बढ़ाना नगर निगम के हित में था। इसके अलावा अन्य कई पार्षद जिन्होंने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था। उन्होंने भी हरीश रावत और हरीश रावत के समर्थकों की टिप्पणियों पर कड़ा एतराज जताया। वहीं यह मामला अब हरिद्वार नगर क्षेत्र में कांग्रेस के बीच बड़ी खाई का कारण बन गया है।

हरीश रावत समर्थक सतपाल ब्रह्मचारी लगातार इस मामले पर मुखर है और कहते हैं कि लीज बढ़ाना भ्रष्टाचार के दायरे में आता है। जिस कंपनी पर करोड़ों रुपए बकाया है उसका बकाया वसूलने के बजाय उसकी लीज बढ़ा दी गई। इसमें जरूर कद्दू कटा है और जो भाजपा और कांग्रेस दोनों में बटा है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग भी की थी। वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी व उपेंद्र कुमार ने भी हाईकमान को चिट्ठी लिखी थी कि इस मामले में जांच की जाए। लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हुई है। अब परिवर्तन यात्रा के बीच एक बार फिर उषा ब्रेको का जिन्न बाहर निकल गया है और दोनों ही पक्ष के नेताओं में विवाद का कारण बन गया है।

Share News
error: Content is protected !!