कुणाल दरगन।
पूर्व सीएम हरीश रावत के रहे ओएसडी कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी सपना श्री ने कनखल में अपने फ्लैट पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। गुस्साई पत्नी ने कांग्रेसी नेता पति पर पिछले माह से एक युवती केा गलत ढंग से फ्लैट पर अपने साथ रखने का आरोप लगाया। यही नहीं पति के चरित्र पर सवाल खडे करते हुए गंभीर आरोप भी जड़े।
पत्नी का आरोप है आज जब वह फ्लैट पर पहुंची तब उसके पति एवं सौतेले बेटों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर युवती केा फ्लैट से आनन फानन में निकाल दिया। समाचार लिखे जाने तक हंगामा अनवरत जारी रहा। कनखल के वैष्णवी अपार्टमेंट में पूर्व शहर अध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव लड़ चुके पुरूषोत्तम शर्मा अपने परिवार के साथ रहते है। उनकीदूसरी पत्नी सपना श्री मनमुटाव होने के चलते आजकल अलग रह रही थी।
see video here —
सोमवारकी सुबह पत्नी अचानक ही फ्लैट पर पहुंची। पत्नी ने हंगामा एक युवती के घर में होने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। गुस्साई पत्नी का आरोप है कि उसके पति एवं बेटों ने युवती को फ्लैट से बाहर भेज दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए पत्नी ने कांग्रेसी नेता पति के चरित्र पर गंभीर आरोप जड़े। बेहद ही भला बुरा कहा। भददी भददी गालियां भी दी। आरोप लगाया कि उनका पति उनके चरित्र को लेकर आरोप लगाते है जो सरासर गलत है। दावा किया कि वह इस प्रकरण को लेकर कानूनी कार्रवाई भी करेगी। वहीं जन कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम शर्मा से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और उनसे संपर्क नहीं हो पाया।