Congress leader son chain snatching by snatchers

सावधान: कांग्रेसी पार्षद के पुत्र के गले से चैन झपट कर चलते बने चैन स्नेचर, हंगामा

चंद्रशेखर जोशी।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी में एक क्लीनिक के बाहर पार्षद पुत्र के गले से सोने की चेन झपटकर दो बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने घंटों उनकी तलाश की, पर कुछ पता नहीं चल पाया। पार्षद ने नाराजगी जताते हुए बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस के मुताबिक, जगजीतपुर क्षेत्र से कांग्रेसी पार्षद उदयवीर सिंह चौहान की पत्नी को सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्होंने डा. मोहित चौहान को दिखाया था।

डा. चौहान ने कुछ टेस्ट लिखे थे। रिपोर्ट आने पर शुक्रवार को उनका बेटा सिद्धार्थ चौहान डाक्टर को रिपोर्ट दिखाने गया था। रिपोर्ट दिखाकर वापस लौटने पर जैसे ही सिद्धार्थ अपनी कार में बैठ रहे थे, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और पलक झपकते ही फरार हो गए। सूचना पर सीओ सिटी अभय सिंह, ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर तलाश शुरू कराई। सीओ सिटी ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। वहीं पार्षद उदयवीर ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। पुलिस जल्द खुलासा करे, अन्यथा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

खबरों को व्हटसएप पर पाने के लिए मैसेज करें: 8267937117

read this also

बाबा रामदेव पर रासुका लगवाने गए यूथ कांग्रेसियों पर मुकदमे, हो सकती है गिरफ्तारी, इनके हैं नाम

आरोप: बाबा रामदेव के स्कूल में पढ रहें बच्चों को छोड़ने के मांगे दो लाख, शिकायत पर हुए कार्रवाई

देखिए भाजपा विधायक पर रेप का आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने वाली आरोपी भाजपा नेत्री का एक्सक्लूसिव वीडियो

Share News
error: Content is protected !!