वरिष्ठ पत्रकार के आवास पर आयोजित गणेश महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम

विकास कुमार।
सीएम पुष्कर सिंह धामी को पीठ बाजार ज्वालापुर स्थित वरिष्ठ पत्रकार मधुकान्त प्रेमी के आवास पर आयोजित गणेश महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुये। जहां उन्होंने भगवान गणपति की पूजा-अर्चना करते हुये देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिये प्रार्थना करते हुये भगवान गणपति का आशीर्वाद प्राप्त किया। वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी के पिता हैं। अवनीश प्रेमी सहारा समय से लेकर कई बडे न्यूज चैनलों में सेवाएं दे चुके हैं।


इस अवसर पर पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी, भाजपा नेता उज्ज्वल पण्डित सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

Share News
error: Content is protected !!