land fraud in Haridwar two congress leader and saints booked by police

हरिद्वार: निकाह से पहले रिश्तेदारों में चले चाकू—छूरी, पुरानी रंजिश में कई हुए लहुलूहान

कुणाल दरगन।
रानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के गढ़मीरपुर में गुरुवार को निकाह में शामिल होने आए रिश्तेदारों में मामूली कहासुनी खूनी झगड़े में तब्दील हो गई। ​आरोप है कि चाचा—ताउ के बच्चों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ और फिर दोनों और से लाठी—डंडे और धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया गया। इस मामले में कई लोग घायल है। वहीं दोनों पक्षों की ओर से रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है।
रानीपुर पुलिस ने बताया कि हसीब पुत्र मजीद और अनीस पुत्र मौहम्मद उमर आपस में रिश्तेदार हैं और कुछ दिन पहले ज्वालापुर दोनों के बीच विवाद हो गया था। वहीं गुरुवार को हसीब के साले का निकाह था और बारात एक मुहल्ले से निकलकर गांव के ही दूसरे इलाके में जानी थी। इसी बीच वहां दूसरा पक्ष भी आया हुआ था और देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के अफजाल ने आरोप लगाया कि अनीस, साहिल, निवासी सलेमपुर, इरशाद, नौशाद, शाहरूख, शानू और बाटी निवासी ज्वालापुर ने उनके भाई हसीब पर छूरी से हमला कर घायल कर दिया। हमले में तीन लोग घायल हुए हैं इनको हायर सेंटर रैफर किया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से रेशमा पत्नी अनीस ने आरोप लगाया कि अजीज, हफीज, हसीब, अफजाल, शाहबाज निवासी गढ थाना रानीपुर ने उसके पति अनीस के साथ मारपीट की और धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से आईपीसी की धारा 307, 323 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी योगेश देव ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

—————
महिला को फोन आया और खाते से निकल गए 98 हजार
हरिद्वार नगर केातवाली क्षेत्र के खडखडी में रहने वाली निर्मला नाम की महिला के साथ आॅनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि निर्मला को एक फोन आया और उसने बैंक का कर्मचारी बताकर निर्मला के एटीएम कार्ड का नंबर और तीन डिजिट का नंबर पूछा। महिला ने सभी नंबर फोन करने वाले को बता दिए, इसके बाद महिला के खाते से 98 हजार रुपए निकाल लिए गए। नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!