cabinet minister madan kaushik meeting in haridwar

साफ नहीं हुआ मंत्री मदन कौशिक का क्षेत्र, अफसरों को लगाई फटकार, देखें वीडियो

चंद्रशेखर जोशी।
30 जून के अल्टीमेटम के बाद भी शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का गृह क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आई। इससे तिलमिलाएं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने निगम के अफसरों को डाट पिला दी। यी नहीं अफसरों को​ निलंबन की चेतावनी भी दे दी। मदन कौशिक ने निगम अफसरों के साथ सफाई व्यवस्था की समीक्षा सोमवार को डामकोठी में ली।

see video here—

इसमें मदन कौशिक ने अफसरों ने सफाई व्यवस्था का हाल पूछा तो अफसर उन्हें हरिद्वार की फाइलों में गुलाबी तस्वीर दिखाने लगे। इस पर मंत्री मदन कौशिक तिलमिला गए और उन्होंने अफसरों को जमकर क्लास लगा दी। मंत्री के गुस्से को देख अधिकारी भी सहमे हुए थे।
गौरतलब है कि कांग्रेस लगातार शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को शहर की बदहाली के लिए जिम्मेदार मान रही है। मेयर अनीता शर्मा और उनके पति अशोक शर्मा लगातार मदन कौशिक पर हल्ला बोलते हैं। इस कारण स्थानीय लोगों को भी लगने लगा है कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ही निगम की बदहाली के लिए जिम्मेदार हैं। दस दिन पहले उन्होंने निगम अफसरों को मी​टिंग लेकर चेतावनी दी थी। लेकिन दस दिन बाद भी सफाई व्यवस्था का वहीं हाल है। इस पर मदन कौशिक तिलमिला गए।

Share News
error: Content is protected !!