अतीक साबारी/विकास कुमार।
नैनीताल के निजी स्कूल में पढाने वाले एक शिक्षिका के प्रेम में पागल युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव शिक्षिका के घर के मल्ली ताल क्षेत्र की एक कॉलोनी में बाहर पडा मिला, जिसकी जानकारी लगने पर आला अफसर मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। युवक की शिनाख्त सौरभ पांडे निवासी राजस्थान के तौर पर हुई है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि शिक्षका से सौरभ की मुलाकात चार साल पहले म्युजिक एप स्टार मिक्स के जरिए हुई थी। तभी से इनकी बातचीत होती रहती थी। दो साल पहले इनकी मुलाकात भी हुई थी और गुरुवार को अचानक युवक नैनीताल पहुंच गया और शिक्षिका से मिलने की जिद करने लगा।
इस संबंध में मृतक युवक ने शिक्षिका को मैसेज भी भेजे थे कि अगर उसने मुलाकात नहीं की तो वो उनके घर के बाहर खुद को गोली मार लेगा। शिक्षिका ने इसे गंभीरता ने नहीं लिया और सुबह युवक का शव घर के बाहर पडा मिला। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मामले की जांच की जा रही है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117