कुणाल दरगन।
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के करीबी रिश्तेदार एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश शर्मा का रिटायर्ड शिक्षक एवं कांग्रेसी नेता राजेंद्र बालियान से सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगने को लेकर हुआ विवाद कनखल थाने पहुंच गया। कांग्रेसी नेता ने भाजपा नेता पर मोबाइल फोन पर गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया। उधर भाजपा नेता ने रिटायर्ड शिक्षक पर अपनी शिक्षक पत्नी से धन उगाही का आरोप जड़ा। कनखल थाना कैंपस में पुलिस की मौजूदगी में चले आरोप प्रत्यारोप के सिलसिले के बाद दोनों पक्ष चलते बने। इधर, कांग्रेसी ने इस प्रकरण को मुददा बनाने के लिए कमर कस ली है। पूरा मामला कुछ यूं है।
कनखल के गुरुबख्श विहार निवासी भाजपा नेता नरेश शर्मा की पत्नी हरिराम आर्य इंटर कालेज में शिक्षिका है। उसी स्कूल से कांग्रेसी नेता राजेंद्र बालियान पीटीआई शिक्षक के पद से रिटायर्ड है। उन्होंने हरिराम आर्य इंटर कालेज में हुई नियुक्तियों को लेकर सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचनाएं मांगी हुई है।शिक्षक का आरोप है कि नियुक्ति संबंधी सूचना मांगने से बौखलाए भाजपा नेता नरेश शर्मा ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर भला बुरा कहा। आरोप है कि उनके साथ गाली गलौज करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। रिटायर्ड शिक्षक ने कनखल थाने पहुंचकर भाजपा नेता की शिकायत करते हुए सुरक्षा मांगी। कनखल पुलिस की सूचना पर जब भाजपा नेता कनखल थाने पहुंचे तो उन्होंने कांग्रेसी नेता पर उनकी शिक्षक पत्नी से अवैध धन उगाही करने का आरोप जड़ा। दोनों पक्षों के बीच तू तू मैं मैं होती रही। आखिर में पुलिस के समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष चले गए।
प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है। इधर, कांग्रेस ने इस मुददे को लेकर लपकने में देर नहीं लगाई। शहर कांग्रेस कमेटी ने मेयर अनीता शर्मा के कृष्णानगर स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक बुलाकर रिटायर्ड शिक्षक के साथ हुए मसले को लेकर रणनीति बनाने की तैयारी की है।

मंत्री के करीबी भाजपा नेता की पत्नी को निशाना बनाकर उगाही का आरोप, शिक्षक ने भी ये आरोप जड़ा
Share News