विधायक का ख्वाब देख रहा भाजपा नेता तीसरे पर, ये बडा कांग्रेस नेता भी हारा, अनुपमा को झटका

विकास कुमार/अतीक साबरी/फरमान खान।
हरिद्वार ग्रामीण से विधायक का ख्वाब देखने वाले भाजपा नेता नितिन चौहान तीसरे नंबर पर आए है। आदर्श टिहरी नगर से उन्हें बसपा नेता जयंत चौहान की पत्नी मोनिका चौहान ने हराया है। नितिन चौहान को संघ के नेताओं के कहने पर टिकट दिया गया था लेकिन वो तीसरे नंबर पर आए। आदर्श टिहरी नगर हरिद्वार ग्रामीण विधायक रहे स्वामी यतीश्वरानंद के इलाके में आती है।

——————————————
बहादरपुर जटट से हारे मुकर्रम अंसारी
वहीं कांग्रेस के बडे नेता मुकर्रम अंसारी भी बहादरपुर जटट से हार गए है। वो करीब 1500 वेाटों से हारे हैं। यहां भाजपा के सोहनवीर ने मुकर्रम अंसारी को हराया है। बताया जा रहा है कि गाडोवाली और कटारपुर के मुसिलम बाहुल्य इलाकों से ही मुकर्रम अंसारी को वोट नहीं मिले और मुसलमानों ने भाजपा के सोहनवीर को समर्थन कर दिया। मुकर्रम की हार अनुपमा के झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

——————————
जमालपुर से अमित चौहान विजयी
वहीं जमालपुर से स्वामी यतीश्वरानंद के खास अमित चौहान को जीत दर्ज की है। अमित चौहान प्रोपर्टी कारोबारी है और जिला पंचायत सदस्य बन गए हैं।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!