कुणाल दरगन।
भेल के सेक्टर एक में रात भर हाथी ने मचाया तांडव, रहे सावधान हरिद्वार, भेल में हाथी का तांडव जारी है। मंगलवार की देर रात हाथी ने भेल के सेक्टर एक में तांडव मचाया। भेल के कई प्रतिष्ठानों की चाहरदीवारी क्षतिग्रस्त कर दी। रात भर भेल के सेक्टर एक आवासीय कैंपस में हाथी यहां से वहां दौड़ता रहा। पुलिसकर्मी भी हाथी के पीछे पीछे ही गश्त करते रहे। रात भर चली मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी केा जंगल में खदेड़ने में सफलता हासिल कर ली। सबसे ज्यादा दिक्कत भेल अस्पताल मार्ग, सेक्टर वन मार्ग, मैटीरियल गेट मार्ग, सेक्टर तीन और सेक्टर पांच व स्टेडियम के इलाकों में हैं। यहां पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा वन्यजीवों की दस्तक दर्ज की गई है।
ये भी पढें: बीएचईएल आवासीय परिसर में घुसे हाथी और गुलदार, देखें वीडियो
पिछले दो दिन से हाथी एवं गुलदार भेल में दिखाई दे रहे है। गुलदार की एंट्री तो भेल के आवासीय कैंपस में हो चुकी है वहीं हाथी अभी सार्वजनिक स्थानों पर तांडव कर रहा है। भेल के अस्पताल में हाथी ने दस्तक दे ही थी लेकिन मंगलवार को हाथी ने कई जगह पर उत्पात मचाया। बिगड़ैल हाथी ने भेल सेक्टर एक बंद पड़े स्कूल के भवन की चाहरदीवारी गिरा दी। यहां से फिर ईटी हॉस्टल, ठेकेदार यूनियन कार्यालय की चाहरदीवारी, रामलीला मैदान की चाहरदीवारी ध्वस्त कर दी।
रात भर हाथी भेल के सेक्टर एक में सक्रिय रहा। रानीपुर कोतवाली के पुलिसकर्मी हाथी के आगे पीछे दौड़ लगाते रहे। वन विभाग एवं राजाजी टाइगर रिजर्व के कर्मचारी भी हाथी को खदेड़ने की कोशिश करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। हाथी किसी भेलकर्मी के आवास में न घुस जाएं, यह डर वन विभाग के कर्मचारियों को सताता रहा। रात भर की मशक्कत सुबह करीब सात बजे रंग लाई, तब कही जाकर हाथी जंगल में प्रवेश कर गया।