विकास कुमार/अतीक साबरी।
ओवैसी की पार्टी के दो जिला पंचायत सदस्यों सहित बसपा, कांग्रेस और कई निर्दलीय जीते जिला पंचायत सदस्यों के भाजपा में जाने के बाद हरिद्वार की एक लौती विजयी जिला पंचायत सदस्य ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है। बताया जा रहा है कि मजाहिदपुर सत्ती वाला से जीती अंजू को हरिद्वार यूनिट आप नेता हेमा भंडारी और अध्यक्ष संजय सैनी की अगुवाई में दिल्ली जाने वाली थी जहां केजरीवाल और बडे नेता अंजू का सम्मान करते, लेकिन इससे पहले भाजपा ने अंजू को घेर—घोट कर भाजपा में शामिल करा दिया।
वहीं ये भी बताया जा रहा है कि अंजू के सम्मान के लिए हरिद्वार में आप नेता रविवार शाम को एक सम्मान समारोह आयोजन करने वाले थे एक होटल में इसकी तैयारी भी चल रही थी। अंजू भी ज्वालापुर से हरिद्वार पहुंचने वाली थी लेकिन अंजू सीधे अध्यक्ष संजय सैनी के कार्यालय ना आकर किसी मरीज को देखने के बहाने कनखल चली गई और वहां जाकर भाजपा ज्वाइन कर ली। इधर, मीडिया के जरिए जब आप नेताओं को पता लगा तो सब अपना सर पकड कर बैठ गए। एक नेता ने बताया कि अंजू का नंबर नहीं लग रहा है। भाजपा जिला महामंत्री ने बताया कि अंजू सहित कांग्रेस और बसपा के कई लोगों ने भाजपा ज्वाइन की है और कई अगले दिनों में आने वाले हैं।

—————————————————————
अंजू के अलावा रविवार को भाजपा में हुई बंपर भर्ती, पढें सबके नाम
नगला कुबड़ा जिला पंचायत क्षेत्र से निर्दलीय विजयी रही अनीता देवी पत्नी विपिन कुमार,एथल बुजुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र से विजई रही निर्दलीय रेनू बाला, मजाहिदपुर सत्ती वाला से विजय नहीं निर्दलीय श्रीमती अंजू, दरियापुर दयालपुर से विजई रहे फरहीन, भंगेड़ी महावतपुर से विजई हुए खुर्शीदा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
पोहाना क्षेत्र पंचायत से निर्दलीय विजई प्रत्याशी इमरान आज दिल्ली गंगा सिंह कांग्रेस से जीते क्षेत्र पंचायत सदस्य आमिर अली बरेली राजपूतान से निर्दलीय जीते तुलना रामराव किशनपुर से कांग्रेस से जीते क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलशाद खानपुर से कांग्रेस से जीते नीतीश चौधरी एवं भगवानपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य जीती आयुषी राकेश ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिन ग्राम प्रधानों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उनमें पुहाना से ग्राम प्रधान यूनुस झागा मजरी से ग्राम प्रधान इकबाल पाडली गंगा से ग्राम प्रधान अखलाक ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की इसके अतिरिक्त कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिषेक राकेश,कांग्रेस के युवा के प्रदेश महामंत्री मनीष चौधरी और उत्तराखंड किसान कांग्रेस व खानपुर विधानसभा के प्रभारी अमित कुमार जी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
खबरों का व्हाट्सएप पर पाने के लिए मारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें