Vikas Kumar.
शहर कोतवाली क्षेत्र के हरकी पैड़ी के पास 14 वर्षीय किशोर ने अपने पड़ोसी बच्चे के साथ को कुकर्म कर दिया। आरोपी किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर बाल गृह भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना बीते गुरुवार दोपहर की है जब 9 वर्षीय बच्चा अपने घर के बाहर खड़ा था। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला 14 वर्षीय नाबालिक बच्चे को अपने घर ले गया। जहां उसके साथ ऊपर वाले कमरे में कुकर्म किया। घटना का पता तब चला जब बच्चा घर पहुंचा। और उसने पूरे मामले की जानकारी अपनी माता को दी। माता अपने बेटे के साथ हरकी पैड़ी चौकी पहुंची। और आरोपी के खिलाफ शिकायत की पुलिस ने किशोर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को किशोर को बाल समिति के समक्ष पेश कर बाल गृह भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित बच्चा कक्षा चार का छात्र है। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने मामले की पुष्टि की है।