Haridwar Police

मध्य हरिद्वार के एक रेस्टोरेंट में लड़की का हंगामा, बुलानी पड़ गई पुलिस, ये था कारण

विकास कुमार।
मध्य हरिद्वार स्थित एक कैफे में बुधवार शाम एक लड़की ने हंगामा काट दिया। बताया जा रहा है कि लड़की करीब तीन घंटे से बैठी थी और उसके पहवाने को लेकर रेस्टोरेंट संचालक ने उसे जाने के लिए बोल दिया था। इस पर लडकी इतना गुस्सा हो गई कि उसने हंगामा काट दिया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस के दो सिपाही मौके पर पहुंचे। पुलिस के सिपाहियों ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामले को शांत किया। हालांकि लडकी कहां की थी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। हंगामा काटती लडकी को देखने के लिए बडी संख्या में लोग भी एकत्र हो गए थे।
मध्य हरिद्वार स्थित एक कैफे युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं और यहां सुबह शाम युवाओं की भीड लगी रहती है। बुधवार शाम यहां बैठी एक लडकी को रेस्टोरेंट संचालक ने उसके पहनावे को देखते हुए चले जाने के लिए बोल दिया। बताया जा रहा है कि लडकी कुछ दिनों से वहां आ रही थी और किसी का इंतजार करके चली जाती थी। रेस्टोरेंट संचालक के कहने पर वो इतना गुस्सा हो गई कि उसने रेंस्टोरेंट संचालक को धमका दिया। बाद में ज्वालापुर पुलिस के दो सिपाही मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत किया। बाद में लड़की खुद ही चली गई। घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि हंगामे की सूचना पर हमारे सिपाही गए थे। मामले को शांत कर दिया गया था।

Share News
error: Content is protected !!