fight during the marriage in uttar pradesh

निकाह का शामियाना बना अखाड़ा, बारातियों में चले लाठी—डंडे, कई घायल, वीडियो वायरल

विकास कुमार।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बारात में फोटो खींचने को लेकर आपस में विवाद हो गया और लाठी डंडे निकल आए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जमकर पीटा। वहीं बताया जा रहा है कि एक बारात बिना शादी के ही लौट गई। बताया जा रहा है कि बारात नुरपुर के गांव में आई थी। जहां दो बारातों के लिए एक बैंकट हाल बुक कराया गया था। इसी बीच एक बारात का दूसरी बारात से झगडा हो गया। वहीं बताया जा रहा है कि झगडा किसी लडकी का फोटो खींचने को लेकर हुआ। जिसके बाद दोनों में जबरदस्त विवाद पैदा हो गया। मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। उधर, एक बारात को बिना निकाह के ही लौटना पडा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Share News
error: Content is protected !!