मेरठ:अवैध पशु कटान पर पुलिस का छापा,तीन पकड़े
अतीक साबरी:
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक मकान में अवैध रूप से पशु कटान की सूचना पर एक मकान पर छापा मारकर मौके से तीन आरोपितों सहित पशु के अवशेष, चाकू, गंडासा आदि बरामद किए है,मोके से एक आरोपित फरार हो गया है पुलिस ने सभी के खिलाफ सम्भदित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है!
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी कुलदीप ने पुलिस टीम को साथ लेकर लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मोहसीन के मकान में अवैध पशु कटान की सूचना पर मकान पर छापा मारकर मौके से पशु के अवशेष, चाकू, गंडासा आदि बरामद किए हैं। रविवार को दिन में ही मोहसीन द्वारा अपने साथियो के साथ अपने मकान में अवैध रूप से पशु कटान का कार्य कर रहा था। थाना लिसाड़ी गेट एसएचओ कुलदीप ने सूचना मिलने पर टीम को साथ लेकर मकान की घेराबंदी कर छापा मारा, लेकिन पुलिस को देखकर मुख्य आरोपित मोहसीन मौके से फरार हो गए,लिसाड़ी गेट एसएचओ कुलदीप ने बताया की पुलिस ने छापे के दौरान तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम जुनैद,अतीक,सलीम को मोके से पकड़ा है,मुख्य आरोपी मोहसीन मोके से फरार हो गया है,मोके से मिले पशु अवशेषों को परीक्षण के लिए भेज दिया है। वही चारो आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मेरठ: दिन में ही मकान में कर रहे थे पशुओ का कटान,पुलिस का छापा तीन गिरफ्तार..
Share News