विकास कुमार।
हरकी पैडी क्षेत्र के कांगडा घाट में शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांगडा घाट हरकी पैडी घाट के बगल में ही है और हरकी पैडी घाट का विस्तार के बाद कांगडा घाट भी हरकी पैडी क्षेत्र का ही हिस्सा हो गया। हैरान करने वाली बात ये है कि कांगडा घाट पर शराब की पेटियां रखी हुई थी और भोला नाम के किसी व्यक्ति की शराब होने का दावा वहां के दो व्यक्ति बता रहे हैं। illegal liquor sell at Harki Pauri area Ganga river video viral
वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि वीडियो तीन दिन पुराना है और एक पत्रकार ही मेरे पास ये वीडियो लेकर आए थे और इस पर कार्रवाई भी की गई है। पुलिस मादक पदार्थों पर कठोर कार्रवाई कर रही है।

वहीं तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने बताया कि कांगडा घाट क्षेत्र में पहले भी इस तरह की शिकायतें मिलती रही है लेकिन इस तरह से शराब बेचे जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जो लोग ये काम कर रहे हैं उनकी गंगा और धर्म में कोई आस्था नहीं है बल्कि इन पवित्र स्थलों की पवित्रता को भंग करने का काम महज चंद रुपयों के लिए किया जा रहा है। पुलिस को ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
#Gangariver #HarkiPauri #illegalliqoursell #Gangasabha #Uttarkhandpolice #Dryareaharidwar #Haridwarpolice #Drugfreeharidwar
Read This Also :
दर्दनाक हादसा: गुरुद्वारे जा रहे श्रद्धालुओं हादसे का शिकार, दो बच्चों सहित छह की मौत, कई घायल
हरिद्वार में नौकरी के नाम पर चार युवतियों को सेक्स रैकेट में धकेला, सिमरन गिरफ्तार, रुपा फरार
हरिद्वार में सरकारी स्कूल की लाखों के पैकेज वाली मैडम छात्राओं से करा रही मालिश, देखें वीडियो
दारोगा ने बावर्दी लड़की से कराई मसाज, वीडियो वायरल होने पर निलंबित, देखें वीडियो
हरिद्वार का पाकीजा नापाक काम करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई, ऋषिकेश की खुशी भी दबोची
खबरों को व्हाटसअप पर पढ़ने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें