शिक्षा मंत्री किसान बिल के फायदे गिना रहे थे और भाजपा विधायक झपकी लेते रहे, देखें वीडियो

रतनमणी डोभाल।
केंद्रीय​ शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निंशक ने हरिद्वार में मंगलवार को नए किसान बिलों और किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रेस वार्ता की और नए बिलों के फायदे गिनाए। लेकिन इस दौरान प्रेस वार्ता में उपस्थित भाजपा विधायक और एक राज्यमंत्री झपकी लेते रहे और ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

see video here —

असल में शिक्षा मंत्री डा. निशंक बता रहे थे कि एमएसपी खत्म नहीं की जा रही है और ना ही मंडियों को समाप्त किया जा रहा है। बल्कि दोनों को मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा​ कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं और ये विरोध प्रदर्शन इसी लिए किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री फायदे गिना रहे थे तो उनकी बगल में बैठे भाजपा विधायक सुरेश राठौर और देश राज कर्णवाल व राज्य मंत्री विनोद आर्य झपकी लेते रहे, जो कैमरे में कैद हो गया।

————
किसान प्रदर्शन कांग्रेस का षडयंत्र
शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत है और ये तीनों बिल इसी लिए लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह करने का काम कांग्रेस कर रही है। ऐसे में कांग्रेस को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

Share News
error: Content is protected !!