Delhi officer arrested in Uttarakhand in sexual harassment case

किशोरी का यौन उत्पीडन: दिल्ली सरकार का अफसर उत्तराखण्ड में गिरफ्तार, लोगों ने घेरा,देखें वीडियो

विकास कुमार/अतीक साबरी।
11वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेडछाड और दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में दिल्ली सरकार के अफसर एवी प्रेमनाथ को अल्मोडा पुलिस ने​ गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि एवी प्रेमनाथ ने अपने अल्मोडा स्थित स्कूल में ले जाकर किशोरी के साथ गलत काम किया। वहीं राजस्व पुलिस ने इस मामले में कोताही बरती तो किशोरी की मां ने जिलाधिकारी से शिकायत की जिसके बाद डीएम ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद रानीखेत पुलिस ने आरोपी अफसर प्रेम नाथ को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अफसर दिल्ली सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर है।

—————————
मां को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने का भी आरोप
पीडिता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मां को कुछ समय पहले झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया था और मां को बाहर निकालने की एवज में उसका शारीरिक शोषण किया। आरोपी पीडिता को दिल्ली से अल्मोड़ा के डंडा कांडा स्थित अपने एलिजेंट वैली फाउंडेशन लेकर आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!