BJP Leader booked in rape case

नौकरी की तलाश में यूपी से आई युवती के साथ दुष्कर्म, दिल्ली तक पहुंच का हवाला देकर धमकाया

कुणाल दरगन।
उत्तर प्रदेश के महोबा से नौकरी की तलाश में आई युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप उसके एक जानकार पर लगा है, जिसने पहले उसे नौकरी दिलाने का वायदा किया और फिर ऋषिकेश ले जाकर उसके साथ रेप किया। यही नहीं उसने पीडिता को ये कहकर भी धमकाया कि उसका बेटा रक्षा मंत्री के यहां कार्यरत हैं और उसका पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। वहीं महिला को धमकाकर दो साल तक रेप किया जाता रहा। मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज करने के बाद नगर केातवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना वर्ष 2018 की है। उत्तरप्रदेश के महोबा जिले की रहने वाली विधवा महिला अपने एक रिश्तेदार की मदद से काम की तलाश में यहां आई थी। रिश्तेदार के परिचित हरीचंद्र पुत्र लज्जाराम निवासी भीमगोडा चौराहा पीपलवाली गली भूपतवाला से उसकी मुलाकात हुई थी। आरोप है कि आरोपी की दुकान में उसने चाय की दुकान खोल ली थी। लेकिन कुछ समय बाद वह उसे नीलकंठ महादेव के दर्शन की बात कहकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि ऋषिकेश के एक होटल में आरोपी हरीचंद्र ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। डराया धमकाया कि उसका बेटा देश के रक्षामंत्री के यहां कार्यरत है लिहाजा पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।
आरोप है कि आरोपी डरा धमकाकर दो साल तक उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस से गुहार लगाई लेकिन सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

————————
इस बार पीड़ित बना आरोपी
इस प्रकरण में यह नया मोड़ आया है। दरअसल खुद को पीड़िता बता रही महिला ब्लैकमेल कर कई लाख की डिमांड करने के आरोप में जेल जा चुकी है। जिसे महिला आरोपी बता रही है, उसी हरीचंद्र की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की थी।

Share News
error: Content is protected !!