PicsArt 09 24 10.45.37 compress40

जेल से फरार सातवां कैदी दबोचा गया, यहां से पकड़ा

कुणाल दरगन।

हरिद्वार की अस्थाई  जेल से फरार कैदी को पुलिस आखिरकार पकड़ने में कामयाब हो गई। इस कैदी के साथ अब तक पुलिस कुल सात कैदी पकड़ने में आने में कामयाब हुई है जबकि अभी भी आठवा कैदी फरार है। पुलिस के अनुसार शुभम पंवार निवासी चमोली जो कि कलीम गैंग के शूटर के तौर पर गिरफ्तार किया गया था उसे पुलिस ने सेलाकुई देहरादून से शनिवार सुबह पकड़ा है। अब उसे हरिद्वार लाने की तैयारी की जा रही है।

 

Share News