प्रेमी युगल गंगा में कूदा, प्रेमी डूबा, प्रेमिका बची, हरिद्वार का मामला

प्रेमी युगल गंगा में कूदा, प्रेमी डूबा, प्रेमिका बची, हरिद्वार का मामला

अतीक साबरी:-
मंगलौर। प्रेमिका के साथ गंग नहर में छलांग लगाने वाला युवक पानी में डूब कर लापता हो गया जबकि प्रेमिका बाल-बाल बच गई दोनों मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं।
सहारनपुर के रेलवे कॉलोनी निवासी एक युवक कुछ समय से रुड़की में मालवीय चौक के पास रह रहा था उसका सहारनपुर निवासी एक युवती से करीब 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था शुक्रवार को युवक द्वारा अपनी प्रेमिका को रुड़की बुलाया गया और दोनों दो पहिया वाहन से मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के असफनगर झाल के पास पहुंचे। तभी अचानक से युवक ने युवती का हाथ पकड़ गंग नहर में छलांग लगा दी छलांग लगा जाने के दौरान युवती का हाथ युवक से छूट गया। युवक गंग नहर में डूब कर लापता हो गया। प्रेमी के पानी में डूब कर लापता होने पर युवती ने शोर मचाया जिस पर आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना के संबंध में मंगलौर पुलिस को सूचना दी। गंग नहर में डूब कर लापता हुए युवक का नाम संदीप बताया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रोथान ने बताया कि युवक के गंग नहर में डूब कर लापता होने की सूचना मिली है जल पुलिस को मौके पर बुलाया गया है युवक की तलाश की जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!