कुणाल दरगन।
हरिद्वार जनपद के सिडकुल थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में रहने वाले नेताजी को एक युवती से न्यूड वीडियो कॉल करना भारी पड़ गया। बाथरूम में नेताजी खुद बेपरदा होकर युवती के न्यूड अवतार में ऐसे मगन हुए कि अपनी आह भरने वाला न्यूड वीडियो कॉल रिकार्ड करा बैठे। नेताजी को होश तब आया जब युवती ने फोन कर कहा कि पैसे दे दो वरना सोशल मीडिया पर पूरी न्यूड वीडियो कॉल वायरल कर दूंगी।
अपने चेहरे से शराफत का नकाब उतरने के डर से नेताजी ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं बताया जा रहा है कि नेताजी एक नहीं बल्कि कई लड़कियों से न्यूड वीडियो चैट कर चुके हैं और अक्सर नेताजी की रातें बाथरूम में न्यूड वीडियो चैट करते हुए ही बीतती है। नेताजी एक प्रमुख पार्टी से जुड़े हैं और हाल ही में रायवाला से सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने पहुंचे हैं और राजनीति में कुछ कर गुजरने की चाहत रखते थे लेकिन नेताजी की सारी चाहत न्यूड वीडियो बनने के बाद बाथरूम में बह गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शिकायत आई है और जांच की जा रही है।
————
हसीनाओं के जाल में ऐसे फंसते हैं युवा
असल में सोशल मीडिया पर कई डेटिंग साइट्स और वेब कैम पर हर तरह की चैट करने वाले मैसेज आते हैं और इन मैसेज के चक्कर में कई लोग फंस जाते हैं। लडकी एक तरफ से अपने कपड़े उतारती है और साथ ही न्यूड वीडियो चैट करते हुए सामने वाले से भी अपने कपडे उतारने को कहती है। इसके बाद दोनों ओर से अपने प्राइवेट पार्ट्स की नुमाइश की जाती है। बस यही लोग फंस जाते हैं और लडकी रात भर की गई न्यूड वीडियो रिकार्ड कर सुबह—सुबह फोन कर उठाती है कि रात भर जो किया है उसको वायरल कर देगी वरना पैसे इस एकाउंट में भेज दो। सूत्रों के अनुसार हरिद्वार के कई युवा इस तरह ठगे जा चुके हैं और बदनामी के डर से बताते नहीं है। जबकि कई मामले पुलिस तक पहुंचे और उनमें अभी तक जांच जारी है। क्योंकि लडकी कहां की है और कौन है इसके बारे में ज्यादा डिटेल नहीं मिल पाती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये पूरा एक गिरोह है जिसके नए शिकार सिडकुल थाना क्षेत्र के नेताजी है। फिलहाल नेताजी को पुलिस ने आश्वासन दिया है और आइंदा बाथरूम में जाकर न्यूड वीडियो चैट ना करने की हिदायत दी है।