IMG 20220903 WA0013

कलियर:स्मैक तस्करी में पकड़ी गई कलियर की महिला, मुकदमा दर्ज

कलियर:स्मैक तस्करी में पकड़ी गई कलियर की महिला,मुकदमा दर्ज
पिरान कलियर:-
अतीक साबरी
कलियर पुलिस ने रुड़की रोड स्थित झुग्गी झोपड़ी के पास से एक महिला को 9 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है पुलिस ने महिला पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है, एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की पूछताछ में महिला ने अपना नाम जहीरा पत्नी इक़बाल निवासी कलियर बताया है महिला यहां पर स्मैक बेचनी का कार्य कर रही थी महिला पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है महिला स्मैक को रुड़की से लाकर कलियर में बेचने की बात कह रही है!

Share News