कलियर के सेवादार को लूटा मारी गोली जांच में जुटी पुलिस
विकास कुमार।
हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमन नगर में देर रात बदमाशों ने कलियर के सेवादार को लूटने के लिए मारी गोली वही गोली युवक के पैर में लग गई युवक से बाइक और फोन लूटकर लुटेरे फरार हो गए हैं वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रानीपुर कोतवाली पुलिस ने युवक को 108 की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने युवक का इलाज कर युवक को हाय सेंटर रेफर कर दिया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तंनवार ने बताया कि सलेमपुर निवासी अताउल रहमान पुत्र आरिफ देर रात दूध की कैन लेकर कलियर जा रहा था तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने अताउ रहमान को रोका और मारपीट की जब अताउल रहमान ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने अताउ हमान पर फायरिंग झोंक दी वही अताउल रहमान के पैर में एक गोली पैर लग गई।