–उर्स की नो चंदी पर उमड़ी जायरीनों की भीड़,व्यवस्थाए ध्वस्त…
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर:-उर्स की नो चंदी जुमेरात पर जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी इससे दरगाह की व्यवस्थाए ध्वस्त हो गई, दरगाह में पहुंचे जायरीनों को जियारत के लिए ही पसीना बहाना पढ़ा!
दरगाह का सालाना उर्स मेहँदी डोरी की रस्म से शुरू हो गया है, गुरुवार को उर्स की पहली नो चंदी जुमेरात पड़ी, इस पर मेला क्षेत्र जायरीनों से भर गया कलियर के गेस्ट हाउसों में हाउस फूल के बोर्ड लग़ गए, जियारत के लिए पहुंचे जायरीनो को दरगाह में बड़ी परेशानी का सामना करना पढ़ा जियारत के लिए जायरीन घंटो तक कतारों में खड़े रहे व्यवस्था संभालने की वजय दरगाह कर्मी इधर उधर मंडराते रहे, पानी, बिजली, साफ सफाई, ठहरने के माकूल इंतेजाम न होने के कारण जायरीनों को किल्लात का सामना करना पढ़ा, दरगाह में अवैध उगाही करने वालो की भीड़ लगी रही, जायरीन इसकी शिकायत लेकर दरगाह कार्यालय पहुंचे यहां भी इनकी नहीं सुनी गई अभी उर्स के शुरू में यह हाल है दरगाह के मुख्य रस्मो में क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है, दरगाह में पहुंचे जायरीनों ने रोजे मुबारक पर चादर व फूल पेश कर अमन शांति की दुआ मांगी, नो चंदी के मोके पर दरगाह में कई धार्मिक कार्यक्रम भी हुए, दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद ने बताया की नो चंदी जुमेरात पर जायरीनों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई जिसका जायरीनों को लाभ मिला!
दिन भर जाम से झुझते रहे जायरीन
कलियर में ट्रेफिक व्यवस्था बदहाल स्थिति में है वाहनों के लिए सही पार्किंग ना होने के कारण वाहन स्वामी अपने वाहन सड़को पर पार कर रहे है इससे गंगनहर के पुलों पर जाम की स्थिति बनी रही गांव से दरगाह और दरगाह से गांव आने जाने में जायरीनों के घंटो लग़ गए सबसे ज्यादा परेशानी ई रिक्शा के कारण हुई इन पर पुलिस नकेल नहीं कस स्की है व्यवस्था के नाम पर दम भरने वाला प्रशासन उर्स के दूसरे दिन ही फेल होता नजर आया है जबकि व्यबस्थाओं को लेकर पिछले बीस दिनों से कलियर में काम चल रहा है लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा, जायरीनों के लिए जाम सबसे बड़ी परेशानी बना रहा, जैसे तैसे जायरीनो ने दरगाह की जियारत कर राहत की साँस ली, कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की भीड़ अधिक हो जाने के कारण गंगनहर के पुलों पर जाम लगा जिसे बाद में पुलिस ने मोके पर पहुंच कर खुलवा दिया है!