चंद्रशेखर जोशी।
उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद के देवनरगर पलडा में पत्नी व बेटियों की हत्या का मामला सामने आया है। पिछले दो दिनों में तीनों मां—बेटियों के शव बरामद हुए हैं। तीनों की शिनाख्त बिमला देवी 35 पत्नी चंद्रशेखर, उमा 15, रेनू दस माह पुत्री चंद्रशेखर के तौर पर हुई है। पहले देवनगर के बबियाड के जंगल में विमला देवी और उमा का शव बरामद हुआ। बाद में दस माह की रेणु का शव मिला। पहले गांव के लोगों को लग रहा था कि इनकी मौत पहाड पर गिरने से हुई है। लेकिन, बाद में ये हत्या का मामला सामने आया। husband allegedly killed his wife and daughters in uttrakhand
तीनों की शिनाख्त चंद्रशेखर के भाई बंशीधर निवासी ग्राम हरिनगर, सिमाला जंगलिया गांव ने की है। चंद्रशेखर घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जांच में ये भी बात सामने आई है कि चंद्रशेखर अपनी पत्नी पर शक करता था और इसके कारण अक्सर तनाव रहता था। इसके कारण उसने तीनों की हत्या की होगी।
वहीं स्थानीय लोगों ने ये भी बताया कि चंद्रशेखर अपनी छोटी बेटी को भी अपना नहीं मानता था। कुछ दिन पहले इसी शक में गांव के एक युवक पर हमला कर दिया था। जबकि, कुछ युवक जब उसके घर आए तो उसने पुलिस बुला ली थी। बाद में महिला ने बताया था कि युवक किताब लेने घर आए थे। इसके बाद चंद्रशेखर और ज्यादा गुस्सा हो गया था। भीमताल पुलिस ने बताया कि चंद्रशेखर को पकडने का प्रयास किया जा रहा है। चंद्रशेखर फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

उत्तराखण्ड: पत्नी व बेटियों की हत्या कर पति फरार! पत्नी पर शक बना कारण
Share News