कार्रवाई:-गुंडा एक्ट की कार्रवाई के तहत बुग्गावाला पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया जिला बदर..

गुंडा एक्ट की कार्रवाई के तहत बुग्गावाला पुलिस ने दो को किया जिला बदर.

अतीक साबरी:-
हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कसनी शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लाॅ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए बुग्गावाला थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 2 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की धारा लगाकर जिला बदर किया है।
इसमें अलीगंज थाना से 1 कुशलपाल पुत्र महेंद्र निवासी गोमतीपुर थाना बुग्गावाला, 2 अभियुक्त पपलेश पुत्र श्यामलल निवासी मुजाहिदपुर सतीवाला थाना बुग्गावाला पुलिस ने अपराधी के विरुद्ध गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिलाबदर की कार्यवाही किया गया है। बुधवार को जिला बदर किए गए अपराधियों के घर पंहुचे पुलिसकर्मियों ने जिला बदर की सूची चस्पा की। इस दौरान पूरे गांव में गांव वालों को अपराधियों के बारे में जानकारी दी गई।

15 दिन के लिए किया दोनों अभियुक्तों को जिला बदर..
बुग्गावाला थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि त्रिस्तरीय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस लगातार अराजकतत्वों व अपराधियो पर कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर उन पर गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 15 दिन के लिए जिलाबदर की कार्यवाही किया गया।

Share News
error: Content is protected !!