Uttrakhand man killed his relative in haridwar

ऋषिकेश ग्लास फैक्ट्री की कर्मचारी की मौत में हत्या का मुकदमा दर्ज, जांच शुरु

विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
ऋषिकेश आईडीपीएल स्थित हिंदुस्तान नेशनल ग्लास इंडस्टरीज लिमिटेड फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी मुकेश यादव की दस जनवरी को संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच में पाया कि मुकेश के सिर पर किसी भारी चीज से मारा गया था। परिजनों को भी ये शक था कि उसकी धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ऋषिकेश थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि मुकेश यवाद पुत्र सियाराम यादव निवासी ऋषिकेश दस जनवरी को सुबह छह बजे ड्यूटी पर गया था। इसके बाद करीब दस बजे एम्स अस्पताल से मुकेश के परिजनों को फोन आया कि मुकेश के सिर पर चोट लगी है। वहां पहुंचने पर पता चला कि मुकेश की मौत हो चुकी है। इस बार में परिजनों ने देहरादून में शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत की थी। जिसकी जांच की गई और मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को अभी तक हत्यारे के बारे में कोई जानकारी नहीं है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!