विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
उत्तराखण्ड सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी कमलेश थपलियाल को विजिलेंस की टीम ने रिटायर्ड कर्मचारी से एक लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कमलेश ने एक लाख रुपए की डिमांड की थी जिसके बाद 75 हजार रुपए में सौदा हो गया था। सोमवार को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए कमलेश थपलियाल को दबोच लिया।
वहीं विजिलेंस ने कमलेश के घर पर भी छापेमारी कर जरुरी दस्तावेज जब्त किए हैं। उधर, पीडित किशन चंद अग्रवाल ने विजिलेंस को इसकी शिकायत की थी। किशन चंद सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे और उनकी बचत को क्लीयर करने के नाम पर सिंचाई विभाग की समीक्षा अधिकारी पैसे मांग रहा था। वहीं कमलेश की गिरफ्तारी के बाद पूरे देहरादून के अफसरों में हडकंप मचा हुआ है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Retired k saath aisa,
Mari C.R m toh Er Ravi Dutt, assistant engineer mechanical ki demand mare dawara full fill na karanay par time barred bad entry mera parmotion roknay k liye ki gai.
Jisko abhi tak bhi vilopit nahi kiya gaya hai.