कलियर:- हटाए गए अतिक्रमण की जगह दो गुना हुआ अतिक्रमण, अधिकारी बने तमाशबीन……
पिरान कलियर:-
उर्स/मेले के मद्देनजर हटाया गया अतिक्रमण चंद दिनों बाद ही लगना शुरू हो गया। ताज्जुब की बात ये है जिस स्थान से एक या दो दुकाने अतिक्रमण के नाम पर हटाई गई थी, आज उसी स्थान पर चार-चार अस्थाई दुकानें लगी हुई है, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों 12 रबीउल अव्वल को भी अतिक्रमण हटाने का दावा करते रहे। अब उर्स की 17 तारीख होने के बाद उन्ही स्थानों पर और अधिक अतिक्रमण लग चुका है जिससे सम्बंधित अधिकारी आंखे मूंद कर चल रहे है।
कलियर उर्स को लेकर प्रशासन ने जिले के सभी अधिकारियो को साथ लेकर कलियर उर्स को देखते हुए एक माह पहले ही कलियर से बड़ी सख्ती से अवैध अतिक्रमण हटाया था, और अतिक्रमण करियो को दोबारा दुकाने न लगाने की चेतावनी दी थी लेकिन जैसे जैसे उर्स शुरू होता गया अवैध अतिक्रमण कार्यो ने फिर से अस्थाई दुकाने लगाकर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया, दरगाह हज हाउस के सामने सिचाई विभाग की भूमि पर फिर से आवेद अतिक्रमण करियो ने दुकाने लगानी शुरू कर दी है, लेकिन प्रशाशन और सिचाई विभाग के कर्मचारी इस बात से अनजान बने हुए है वही दरगाह की पार्किंग में भी अवैध अतिक्रमणक्रियो ने दुकाने लगा कर अतिक्रमण कर लिया है, लेकिन दरगाह प्रशाशन सब कुछ जानकर भी अनजान बना हुआ है, जबकि उर्स में 12 रबीउल अव्वल को भी मेला प्रशाशन अतिक्रमण हटाने का दावा करता रहा, लेकिन दावों पर अतिकरणमाक्रियो का कोई असर नहीं पड़ा है जहां पार्किंग में पहले एक दुकान से अतिक्रमण था अब पार्किंग में चार से अधिक दुकाने लग गई है, अन्य स्थानों पर भी अवैध अतिक्रमण करियो ने कब्जा कर लिया है, अब उर्स की 17 तारीख हो गई अब दोबारा से अतिक्रमण कर लिया है, जिससे संबधित अधिकारी आँखे मूंद कर चल रहे है! वही रुड़की तहसीलदार चंद्र शेखर ने बताया की जिस स्थान से अतिक्रण हटाया गया था अगर वहां पर दोबारा अतिक्रमण होता पाया गया था अतिक्रमण करियो पर कार्रवाई की जाएगी!