शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील, उत्पात मचाने पर कार्रवाई की चेतावनी।

अतीक साबरी:
होली पर्व के मद्देनजर राविवार की देर शाम बुग्गावाला थाने के प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सीओ राकेश रावत एवं थाना अध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाने की लोगों से अपील की। साथ ही होली पर पुराना विवाद के बारे में जानकारी ली, सीओ राकेश रावत ने लोगो को चेतावनी दी कि अगर कोई भी उत्पात मचाएगा तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान सीओ राकेश रावत ने होलिका दहन को लेकर विवादित स्थलों की सूची बनाने तथा उसका निपटारा करने के लिए थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा को निर्देश एवं ग्रामीणों से सुझाव मांगने के लिए भी कहा है, शांति समिति की बैठक के दौरान थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने ग्रामीणों से शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की। उन्होंने लोगो से कहा कि दोनों समुदाय के लोग आपस में शांतिपूर्वक होली का पर्व मनाएं। किसी भी तरह की विवाद या अवैध शराब की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को संपर्क करें, जिससे समय रहते मामले को निपटाया जा सके। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से भी सुझाव मांगे। ग्रामीणों ने भी अपने विचार रखते हुए होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग ग्राम प्रधान व चेयरमैन मौजूद रहे।

Share News
error: Content is protected !!