चंद्रशेखर जोशी।
नाबालिग बेटी को अकेला पाकर सौतेले बाप ने कथित तौर पर अपनी हवस का शिकार बना दिया। आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कनखल थाना प्रभारी हरिओम चौहान ने बताया कि कनखल की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने नौ साल पहले दूसरी शादी की थी। महिला के तीन बच्चे भी है। सबसे बडी बेटी 17 साल की है जो नौवी कक्षा की छात्रा है। आरोप है कि महिला अपने बच्चों के साथ अपने मायके गई थी। जबकि घर में बेटी अकेली थी।
आरोप है कि सौतेले पिता ने बेटी को घर में अकेला पाकर उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद रोती बिलखती किशोरी ने किसी तरह पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पिता की पहचान पवन वर्मा के तौर पर हुई है। लडकी का मेडिकल कराया जा रहा है।
