रतनमणी डोभाल।
उत्तराखण्ड सरकार के शासकीय प्रवक्ता व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उसके दूसरे संगठनों से जुड़े लोग खासे नाराज लग रहे हैं। कुछ तो सोशल मीडिया पर कड़क टिप्पणी डालने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। ताजा मामले में संघ से जुड़े एक पुराने स्वयं सेवक ने मदन कौशिक पर तीखी टिप्पणी की और चुनाव में मदन कौशिक के अहंकार को खत्म करने जैसे पोस्ट कर डाली। इसके बाद मदन कैंप भी सक्रिय हुआ और बताया जा रहा है कि भारी दबाव के बाद संघ कार्यकर्ता ने पोस्ट को फिलहाल हटा लिया है। इसके साथ ही ये सवाल फिर खड़ा हो गया है कि क्या मदन कौशिक से उनके अपने ही नाराज हो रहे हैं, क्योंकि पिछले नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी अन्नु कक्कड़ की हार में भाजपा के लोगों का ही अहम योगदान था।
हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया पर या गली चौराहे—नुक्कड आदि पर मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ भाजपा या संघ से जुड़े लोगों ने टीका—टिप्पणी ना की हो और ये ही सही है कि पहले खुलेआम विरोध करने वालों की संख्या कम थी और अब ये ज्यादा और ज्यादा बढ़ती जा रही है। जिसका खामियाजा मदन कौशिक खेमे को नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अन्नु कक्कड़ की हार के तौर पर चुकाना पड़ा और नाराजगी का यही आलम रहा है तो 2022 विधानसभा चुनाव में मदन कौशिक को भी लोहे के चने चबाने को मजबूर होना पड़ सकता है। सवाल ये भी है कि क्या मदन कौशिक का ग्राफ गिर रहा है और क्या विपक्ष इसका लाभ उठाने को तैयार है। तो फौरी तौर पर जवाब ये है कि मदन कौशिक के खिलाफ माहौल तो हैं लेकिन सामने ऐसा कोई नहीं कि वो मदन कौशिक के चुनाव प्रबंधन और उनके खिलाफ माहौल को भुनाने की हिम्मत, ताकत और काबलियत रखता है। क्योंकि विपक्षी कांग्रेसी आपस में बंटे हुए हैं, इनका संगठन बेहद कमजोर हैं और तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी भी कमजोर संगठन के साथ—साथ दिशाहीन नेतृत्व के साथ आगे बढ़ रही है।
————
क्या कहते हैं भाजपा नेता
भाजपा नेता और नगर निगम हरिद्वार में नेता प्रतिपक्ष सुनील गुड्डू ने बताया कि ये जो लोग सोशल मीडिया पर मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ जहर उगल रहे हैं, इनका कोई जानधार नहीं है और ना ही ये अनुशासन में हैं। कुछ ऐसे हैं जो अपने निजी काम ना होने से नाराज चल रहे हैं। हालांकि पोस्ट डालने के बाद उसको हटा भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ का हर सिपाही और स्वयं सेवक पार्टी की रीतियों नीतियों और विचारधारा के साथ खड़ा है।
वहीं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह ने बताया कि सभी को अनुशासन में रहना चाहिए। कुछ लोग अनुशासन की मर्यादा को लांघ रहे हैं, पार्टी उन पर कड़ी कार्रवाई करेगी। वहीं मदन कौशिक के करीबी भाजपा नेता नरेश शर्मा ने बताया कि कुछ लोग मदन कौशिक की लोकप्रियता से घबरा गए हैं, ये उनको हजम नहीं हो रहा है। मदन कौशिक ने पिछली बार भी रिकार्ड जीत हासिल की थी और आगे भी करेंगे।