उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग : अनुभूति गोयल, मौहम्मद वासिक और आकाश कुमार बने जज

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग : अनुभूति गोयल, मौहम्मद वासिक और आकाश कुमार बने जज, पढें पूरी सूची


उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने सिविल जज परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कुल 16 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें से तीन हरिद्वार के लॉ ग्रेजुएट हैं। इनमें हरिद्वार के ज्वालापुर की अनुभूति गोयल हैं जबकि रुडकी के मौहम्मद वासिक और हरिद्वार जिला कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले एडवोकेट आकाश कुमार शामिल हैं।

मौहम्मद वासिक पौडी में एपीओ हैं तैनात
मौहम्मद वासिक ने 2021 में आईपीएस रुडकी लॉ कॉलेज से एलएलएम किया है। इसके बाद उन्होंने उत्तराखण्ड में एपीओ परीक्षा पास की जिसके बाद वो पौडी में बतौर अभियोजन अधिकारी तैनात है।

मौहम्मद वासिक का ये दूसरा प्रयास था। इससे पहले भी उन्होंने सिविल जज की परीक्षा दी थी लेकिन बहुत कम नंबर से वो असफल हुए थे। लेकिन अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की। उनके चचेरे भाई वकाल इकबाल आईपीएस कॉलेज में ही पढ़ाते हैं।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग : अनुभूति गोयल, मौहम्मद वासिक और आकाश कुमार बने जज
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग : अनुभूति गोयल, मौहम्मद वासिक और आकाश कुमार बने जज

आकाश कुमार ने भी मारी बाजी
वहीं हरिद्वार के रहने वाले आकाश कुमार ने अपने तीसरे प्रयास में बाजी मारी है। इससे पहले वो दो प्रयासों में साक्षात्कार तक पहुंचे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अंत में सफलता मिली। वो फिलहाल हरिद्वार कोर्ट में प्रेक्टिस कर रहे थे। मौहम्मद वासिक और आकाश कुमार के जज बनने से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग : अनुभूति गोयल, मौहम्मद वासिक और आकाश कुमार बने जज
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग : अनुभूति गोयल, मौहम्मद वासिक और आकाश कुमार बने जज
Share News