Loksabha Election 2024: 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होगा चुनाव, उत्तराखण्ड में पहले चरण में चुनाव

Loksabha Election 2024: 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होगा चुनाव, उत्तराखण्ड में पहले चरण में चुनाव


Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024 चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया हैं। चुनाव आयोग के अनुसार सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा। पहला चरण 19 अप्रैल को होगा जबकि आखिरी चरण का मतदान एक जून को होगा। चार जून को मतगणना कराई जाएगी। उत्तराखण्ड, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों के साथ पूर्वात्तर के राज्यों की अधिकतर सीटों पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा।

तीन राज्यों में सबसे ज्यादा सात चरणों में होगा मतदान
चुनाव आयेाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा। वहीं चुनाव आयोग ने ईवीएम को पूरी तरह सुरक्षित बताया है साथ ही हेट स्पीच मामलों में कडे एक्शन लेने की बात कही है। Loksabha Election 2024


Loksabha Election 2024: 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होगा चुनाव, उत्तराखण्ड में पहले चरण में चुनाव
Loksabha Election 2024: 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होगा चुनाव, उत्तराखण्ड में पहले चरण में चुनाव

कहां—कहां ​कब होगा चुनाव पढें
पहला चरण
मतदान: 19 अप्रैल
राज्य: 21
लोकसभा सीटें: 102

दूसरा चरण
मतदान: 26 अप्रैल
राज्य: 13
लोकसभा सीटें: 89

तीसरा चरण
मतदान: 7 मई
राज्य: 12
लोकसभा सीटें: 94

चौथा चरण
मतदान: 13 मई
राज्य: 10
लोकसभा सीटें: 96

पांचवां चरण
मतदान: 20 मई
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 49

छठा चरण
मतदान: 25 मई
राज्य: 7
लोकसभा सीटें: 57

सातवां चरण
मतदान: 1 जून
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 57

नतीजे: 4 जून 2024

Share News