विकास कुमार।
हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के ललतारौ पुल के पास एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक ब्रह्मपुरी के रहने वाले एक युवक का प्रेम प्रसंग एक लडकी से चल रहा था। उस लडकी से हल्द्वानी निवासी युवक मिलने आया था। आरोपी युवक ने उस लडने को अपनी कथित प्रेमिका के साथ देख लिया और वो अपना आपा खो बैठा। बताया जा रहा है कि युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक घायल हो गया और उसे जिला असपताल भिजवाया, जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। युवक की शिनाख्त मोहित 28, हल्द्वानी, नैनीताल के तौर पर हुई है। वहीं जिला अस्पताल से युवक को एम्स ऋषिकेश में रैफर किया गया है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- जनता के डीएम मयूर दीक्षित ने पगडंडी पर चलकर किया सोलानी तटबंध का निरीक्षण, अफसर हांफे, दिए कड़े निर्देश
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- सरकार की तैयारियों पर पानी फेरता नगर निगम हरिद्वार, सफाई व्यवस्था का अभी बुरा हाल, कांवड़ में क्या होगा, अब कर्मचारी घोटाला सामने आया
- Kanwar Yatra 2025 धाकड़ धामी ने कांवड़ मेले के लिए खोला खजाना, डबल किया बजट, डीएम मयूर दीक्षित ने संभाली व्यवस्था की कमान