विकास कुमार।
हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के ललतारौ पुल के पास एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक ब्रह्मपुरी के रहने वाले एक युवक का प्रेम प्रसंग एक लडकी से चल रहा था। उस लडकी से हल्द्वानी निवासी युवक मिलने आया था। आरोपी युवक ने उस लडने को अपनी कथित प्रेमिका के साथ देख लिया और वो अपना आपा खो बैठा। बताया जा रहा है कि युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक घायल हो गया और उसे जिला असपताल भिजवाया, जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। युवक की शिनाख्त मोहित 28, हल्द्वानी, नैनीताल के तौर पर हुई है। वहीं जिला अस्पताल से युवक को एम्स ऋषिकेश में रैफर किया गया है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
- Jobs in Haridwar हरिद्वार में रोजगार मेला: फार्मा, आटोमोबाइल कंपनी में भर्ती, करें आवेदन
- Sex racket in Dehradun Spa Center: हरिद्वार, गढवाल, नेपाल की लडकियां आजाद कराई, स्टिंग से खुली पोल
- Kinnar Fight किन्नर के साथ लिव—इन में रह रहा था पति, हरिद्वार पहुंच पत्नी का छापा, कौन था मुखबिर
- Tantrik Rape Woman तांत्रिक ने ब्यूटी पार्लर वाली भाभी की नजर उतारने के बहाने किया दुष्कर्म
- Lawrence Bishnoi in Haridwar गंगा में सिक्के तलाश रहा था लारेंस विश्नाई का शूटर, एक बेच रहा था चाय