विकास कुमार।
हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के ललतारौ पुल के पास एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक ब्रह्मपुरी के रहने वाले एक युवक का प्रेम प्रसंग एक लडकी से चल रहा था। उस लडकी से हल्द्वानी निवासी युवक मिलने आया था। आरोपी युवक ने उस लडने को अपनी कथित प्रेमिका के साथ देख लिया और वो अपना आपा खो बैठा। बताया जा रहा है कि युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक घायल हो गया और उसे जिला असपताल भिजवाया, जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। युवक की शिनाख्त मोहित 28, हल्द्वानी, नैनीताल के तौर पर हुई है। वहीं जिला अस्पताल से युवक को एम्स ऋषिकेश में रैफर किया गया है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
- Rafting in Rishikesh अब महिलाएं भी कराएंगी गंगा में राफ्टिंग, 14 महिला रॉफ्टिंग गाइड बनी, महिला सशक्तिकरण पर सरकार की पहल
- Rishikesh Shooting Locations स्त्री—2 की सफलता के बाद ऋषिकश पहुंचे राजकुमार राव, देहरादून में पूजा बत्रा ने किया डांस, देखें वीडियो
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मरीज बनकर पहुंचे डीएम नहीं मिले सीनियर डॉक्टर, वेतन रोका, ठेकेदार पर भी जुर्माना
- Spa Center in Rishikesh ऋषिकेश स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापे, क्या—क्या मिला, किन पर हुई कार्रवाई
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप