BJP leader wife

भाजपा पार्षद के समर्थन में आई पहली पुत्रवधु, दूसरी बहू पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो


BJP leader wife dispute in haridwar

रतनमणी डोभाल। BJP leader wife dispute in haridwar
भाजपा की टिबडी वार्ड से पार्षद विमला देवी ने अपने उपर लगे दहेत उत्पीडन व शारीरिक उत्पीडन के आरोपों का खंडन किया है। साथ ही अपनी पुत्रवधू पर झूठे आरोप लगाने का दावा किया है। पार्षद परिवार ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। वहीं पार्षद विमला देवी की पहली पुत्रवधु ने अपने सास ससुर का बचाव करते हुए आरोपों को झूठा बताया है।BJP leader wife

दूसरी पुत्रवधु ने क्या आरोप लगाए थे BJP leader wife
कुछ दिन पहले विमला देवी की दूसरे बेटे की बहू ने आरोप लगाया था कि उसका शारीरिक शोषण किया गया और शादी से पहले उसके पति ने नाजायज संबंध बनाए। यही नहीं दबाव में छह माह पहले शादी हुई थी और शादी के बाद से ही सास ससुर उसके साथ मारपीट करने लगे। पीडिता ने इस बाबत रानीपुर केातवाली में तहरीर भी दी थी, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। BJP leader wife

क्या बोले सास ससुर
भाजपा पार्षद विमला देवी ने अपने पति और अन्य परिवार वालों के साथ प्रेस वार्ता की और आरोपों को झूठा बताया। विमला देवी और उनके पति ने बताया कि सारे आरोप झूठे हैं और हम निष्पक्ष जांच कराना चाहते हैं ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा कि दहेज उत्पीडन की बात गलत है और शारीरिक उत्पीडन भी नहीं हुआ है।


वहीं विमला देवी की दूसरी पुत्रवधु भी सामने आई और बताया कि तीन साल पहले वो शादी करके विमला देवी के घर आई थी और आज तक उसे कोई परेशानी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो गलत हैं।

Share News