विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
पांचवी बार जीत दर्ज करने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सीएम ना बनाए जाने से नाराज समर्थकों और हरिद्वार के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पहाड—मैदान के मुद्दे को फिर से हवा दे दी है। कई लोगों ने लिखा है कि जब मैदान का सीएम उत्तराखण्ड में नहीं बन सकता है कि फिर हरिद्वार को उत्तर प्रदेश में मिला देना चाहिए।

गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी को भाजपा ने सीएम पद के लिए चुना है। धामी अपना चुनाव हार गए थे, बावजूद इसके हाईकमान ने उन पर ही विश्वास जताया। वहीं धामी के अलावा मदन कौशिक, अनिल बलूनी, सतपाल महाराज सरीखे नेताओं के नाम सीएम की दौड में चल रहे थे।

हालांकि मदन कौशिक को लेकर हरिद्वार के लोगों खासतौर पर उनके समर्थकों में बहुत उम्मीदें थी लेकिन सीएम ना बन पाने की कसक अब ये लोग सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं।
कुछ लिख रहे हैं कि मैदान के साथ उत्तराखण्ड में भेदभाव किया जा रहा है। क्या मदन कौशिक को सिर्फ इसलिए सीएम नहीं बनाया गया क्योंकि वो मैदान से आते हैं। कहीं इस मामले में राष्ट्रवाद तक को घसीट रहे है और केंद्र से पूछ रहे हैं कि भाजपा का ये कैसा राष्ट्रवाद है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117