BJP leader Vishnu Aroda give interview in attack of another bjp leader

फायरिंग मामले में भाजपा नेता के गंभीर आरोप, नशा रोकने के कारण बनाया गया निशाना, देखें वीडियो


विकास कुमार।
खन्ना नगर में भाजपा नेता दीपक टंडन के घर हुई फायरिंग के मामले में दूसरे भाजपा नेता विष्णु अरोडा ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने भाजपा नेताओं दीपक टंडन और किशन बजाज पर नशे को बढावा देने के गंभीर आरोप लगाते हुए फायरिंग करने के झूठे आरोप लगाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि फायरिंग हमने नहीं बल्कि दीपक टंडन की ओर से की गई है।

इसमें उन्हें फंसाया जा रहा है। विष्णु अरोडा ने ये भी कहा कि खन्ना नगर गली नंबर तीन में शराब बिक रही है जिसे दीपक टंडन और किशन बजाज बिकवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं इससे पहले दीपक टंडन सभी आरोपों से इनकार कर चुके हैं और कह चुके हैं कि विष्णु अरोडा ने ही फायरिंग की है और विष्णु अरोडा पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है और विष्णु अरोडा पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।

खबरों को व्हटसएप पर पाने के हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें

Share News