BHEL Haridwar News behl shopping complex

BHEL Haridwar News भेल के तुगलकी फरमान के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा, आंदोलन का ऐलान


केडी। BHEL Haridwar News
भेल के सेक्टर एक में खोखा मार्किट एवं शॉपिंग सेंटर को नौ बजे बंद कर देने के भेल प्रबंधन के तुगलकी फरमान के खिलाफ राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने मोर्चा खोल दिया है। व्यापारी वर्ग ने तुगलकी फरमान को वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। BHEL Haridwar News


आर्यनगर चौक क्षेत्र में एक होटल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि व्यापारी आयोग की मांग को लेकर प्रदेश में सत्याग्रह यात्रा निकाली जाएगी। कहा कि भेल ईडी के तुगलकी फरमान का सड़क पर उतरकर विरोध किया जाएगा। रात नौ बजे तक प्रतिष्ठान बंद कर देने का औचित्य ही नहीं है। BHEL Haridwar News


ऐसे में लघु व्यापारी एवं कारोबारियों को आर्थिंक संकट की तरफ धकेलने का कार्य जानबूझकर किया जा रहा है। जब हर कोई भेल द्वारा लागू किया गया किराया दे रहा है, फिर ऐसे में दुकानें बंद करने का समय तय करना सरासर गलत है। जब तक व्यापारी का प्रतिष्ठान अधिक से अधिक समय तक नहीं खुल सकेगा, तब तब वह कैसे किराया दे सकेगा। BHEL Haridwar News


विशेषकर खाने की दुकानों के साथ यह सीधे सीधे अन्याय करना जैसा ही है। गर्मी के सीजन में शाम के वक्त ही आमजन खरीददारी करने निकलते है, फिर उन्हें बैरंग लौटना पड़ता है। जिला अध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल व लक्सर शहर अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा की व्यापारी आयोग एक मील का पत्थर साबित होगा। BHEL Haridwar News


शहर अध्यक्ष ज्वालापुर सागर कुमार व कनखल अध्यक्ष पंकज सवन्नी ने कहा की भेल ईडी के तुगलकी फ़रमान को किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। भेल को तत्काल अपना फ़ैसला वापस लेना होगा अन्यथा राष्ट्रीय व्यापार मंडल जल्द ही भेल के व्यापारियो के साथ मिलकर आन्दोलन की रणनीति बनाएगा।

प्रदेश महामंत्री सुदीश शोत्रीय व शहर महामंत्री हरविंदर सिंह ने कहा की पूरे प्रदेश मे व्यापारी की अलग अलग तरह की समस्या है आयोग बनने से व्यापारी आयोग को अपनी पीड़ा बता पाएगा। बैठक में विनीत धीमान, अशोक गिरी, अजीत सिरोही,सुंदर गोयल, संगीता बंसल, आशीष पंवार, अनिल तेश्वर, मनीष चोटाला, गौरव वर्मा, अमन अग्रवाल, अर्पण ग्रोवर मौजूद रहे।

BHEL Haridwar News behl shopping complex
BHEL Haridwar News behl shopping complex

Share News