BHEL Haridwar shopping complex sector 1 Bhel Haridwar stadium sector 1 ground Haridwar

BHEL Haridwar पंचर की दुकान में अंडा—पेटीज, किताबों की दुकान में चिकन मोमोज, भेल के खेल निराले


केडी/रतनमणी डोभाल। BHEL Haridwar
पंचर की दुकान में अंडा पेटीज, किताबों की दुकान में पिज्जा और चिकन मोमोज, मैकेनिक की दुकान में अंडा मैगी ये है भेल सेक्टर वन की पार्किट की असलियत। हरिद्वार के शहरियों को परेशान करने वाले भेल प्रबंधन के अफसर संपदा विभाग की इस कारस्तानी पर चुप है। क्या इन पर भी कोई कार्रवाई होगी या फिर शहर के लोगों को शराबी कबाबी कहकर बदनाम किया जाता रहेगा। BHEL Haridwar

पूर्व मंत्री के बेटे के लिए पूरा खेल का मैदान नियमों को ताक पर रखकर दे दिया जाएगा और भाजपा नेता को टेंडर प्रक्रिया के बिना ही विज्ञापन होर्डिंग का ठेका मिल जाएगा और आम शहरियों को नियम कायदे पढाएंगे। सवाल ये है कि इन सब पर ईडी साहब कब चुप्पी तोडेंगे। BHEL Haridwar

दुकानें खुद खुलवा रहे हैं और बदनाम शहर के लोग BHEL Haridwar
महारत्न कंपनी बीएचईएल के सेक्टर वन स्थित शा​पिंग काम्प्लेक्स में जिन कामों के लिए दुकानों केा आवंटित किया गया, वहां भेल संपदा विभाग की सांठगांठ से खाने के काम किए जा रहे हैं। पंचर और साइकिल ठीक करने की दुकान अब फेमस गुलशन फास्ट फूड बन गई है। उसके बगल में किताबों और बाइक मैकेनिक की दुकानों में फास्ट फूड बिकने लगा। आगे डेयरी, चाय और टीवी मैकेनिक की दुकान में भी अंडा मैगी से लेकर सब कुछ बिकने लगा। सवाल ये है कि भेल में जब श्रमिकों की संख्या सीमित रह गई है तो इतनी फास्ट फूड की दुकानें किसके कहने पर खोल गई।


सवाल ये है कि जिन कामों के लिए दुकानों का आवंटन किया गया वो काम वहां क्यों नहीं किए जा रहे हैं और अगर शॉपिंग काम्पलेक्स में सभी फास्ट फूड की दुकानें खोलेंगे तो शहर के लोग वहां जाएंगे ही। किसके कहने पर फास्ट फूड की दुकानें खोलने की अनुमति भेल संपदा विभाग दे रहा है। क्या भेल संपदा विभाग को अलग से कोई फायदा हो रहा है या फिर अफसरों केा लाभ पहुंच रहा है। शहर के लोग जो अपने परिवारों के साथ वहां पहुंच रहे हैं उनकी कारों में ताका झांकी करना और उन्हें बदनाम करने से पहले भेल को अपनी कमियां भी दूर करनी चाहिए।

BHEL Haridwar shopping complex sector 1 Bhel Haridwar stadium sector 1 ground Haridwar
BHEL Haridwar shopping complex sector 1 Bhel Haridwar stadium sector 1 ground Haridwar
Share News