रतनमणी डोभाल। BHEL Haridwar
महारत्न कंपनी बीएचईएल के संपदा विभाग के अधिकारियों और शिवालिक नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा के बीच जारी टशन थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले दोनों पार्टियों के बीच बीएचईएल की जमीन केा लेकर विवाद हुआ और अब बीएचईएल संपदा विभाग के अधिकारियों का आरोप है कि शिवालिक नगर पालिका चोरी की बिजली चला रही है। बुधवार को अधिकारियों के दल ने पालिका आफिस पर छापा मारा और अनियमितता पाते हुए पूरे कार्यालय का कनेक्शन काट दिया। वहीं पालिका अफसरों ने इस कार्रवाई को गलत बताया है और बदले की भावना से कार्रवाई करने की बात कही है। BHEL Haridwar
पिछले दिनों हुआ था चेयरमैन के साथ विवाद
असल में बीएचईएल के साथ नगर पालिका शिवालिक नगर का विवाद नया नहीं है। गाहे बगाहे विवाद सामने आता रहता है। कुछ दिन पहले संपदा विभाग के एक अफसर और चेयरमैन राजीव शर्मा के बीच तीखी बहस हो गई थी। बीएचईएल अपनी जमीन पर अतिक्रमण बता रहा था तो चेयरमैन अपनी बात कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। बाद में पुलिस तक बात पहुंची थी। अब संपदा विभाग ने अपने परिसर में बने नगर पालिका कार्यालय के दफतर पर छापा मारा और बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए कनेक्शन काट दिया। BHEL Haridwar
पालिका के अफसर क्या बोले
पालिका के अधिशासी अधिकारी मामचंद ने बताया कि छुटटी वाले दिन कार्रवाई करना बता रहा है कि बीचएईएल के अफसरों ने ये बदले की भावना से कहानी बनाई है। हमने केाई चोरी नहीं की है और बिल भी हम समय से दे रहे हैं। बावजूद इसके पालिका के काम को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। ये मामला कुछ और है और इसे बनाया कुछ ओर जा रहा है। इससे पहले भी एक बार कनेक्शन काटने का काम किया गया था। हम इसमें उचित कार्रवाई करेंगे। BHEL Haridwar

- Fraud in Chardham Yatra गुडगांव के यात्रियों से 6 लाख की ठगी, हेली सेवा के नाम पर हुई ठगी
- Woman Drug Smuggler पति जेल में तो पत्नी ने संभाला ड्रग का धंधा, चार लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
- Property in Haridwar बाहरी लोग खरीद पाएंगे प्रोपर्टी, लगी रोक फिलहाल टली, अब ये हो रही तैयारी
- Girls Fight Viral Video महिलाओं में फिर गैंगवार, गिरा—गिरा कर मारा, पुरुषों ने छुड़ाया, देखें वीडियो
- वसुधैव कुटुंबकम् फाउंडेशन: तरक्की के रास्ते खोलने की कुंजी है शिक्षा, बच्चों को सौंपे स्कूल बैग, किताबें